सैंड आर्ट से वर्ल्ड कप बनाकर भारतीय टीम का बढ़ाया उत्साह, दी जीत की बधाई

18 November  2023

Credit: Pankaj Srivastava

प्रयागराज में भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए संगम के VVIP घाट पर सैंड आर्ट से वर्ल्ड कप तैयार किया गया है.

सैंड आर्ट के जरिए वर्ल्ड की कप की 10 फीट लंबी ट्रॉफी तैयार की गई है. इस पर तिरंगा भी फहराया गया है.

सैंड आर्ट पर चक दे इंडिया और वर्ल्ड कप हमारा होगा भी लिखा गया है. इन क्रिकेट प्रेमियों ने पहले से ही वर्ल्डकप बनाकर भारत की जीत की कामना की है.

ICC world Cup 2023 के लिए पूरी टीम का उत्साह बढ़ाया है. सभी को पूरी उम्मीद है कि भारत मैच में अच्छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज करेगी.

यह सैंड आर्ट इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आठ छात्र-छात्राओं ने 7 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया है.

संगम तट पर बनाए गए इस सैंड आर्ट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. इस सैंड आर्ट के जरिए पूरी टीम को जीत की बधाई भी दी है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के महामुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. भारतीय टीम की जीत को लेकर पूरे देश में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है.