भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस (पैड) सिस्टम है. इसकी रेंज 2000 किमी है. यह 1470 से 6126 Km/h की रफ्तार से सैटेलाइट को तबाह कर सकती है.
यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के किसी भी तरह के अड्डे को बर्बाद कर सकती है. सटीक मारक क्षमता और रफ्तार इसे घातक बनाती है. यह 500 से 1000 KG वजन के वॉरहेड ले जा सकती है.
भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक. 50 से 56 हजार KG वजन वाली इस मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर है. यह 1500 KG वजन का पारंपरिक और परमाणु हथियार ढोने में सक्षम है. इसकी रेंज 5500 KM है.
यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. 3000 KG वजनी यह मिसाइल 8.4 मीटर लंबी है. यह 200 से 300 KG वजन का पारंपरिक, सेमी-आर्मर पीयर्सिंग और परमाणु हथियार ले जा सकती है. .
बराक-ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से लैस भारत का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट करियर. अगर इसे चीन की सीमा से लगे समुद्र के आसपास तैनात कर दिया जाए तो चीन तनाव में आ जाएगा.
इसके अलावा, भारत के पास और कौन-कौन से विध्वंसक हथियार हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.