30 Jan, 2023 By: Aajtak.in

दिल्ली के आसमान में नजर आया 'सोलर सिस्टम'! देखें तस्वीरें 

बीटिंग द रीट्रीट में जहां सैन्य बैंड्स की एक से एक धुनों का गवाह बना, वहीं शाम ढलते ही एक शानदार ड्रोन शो भी हुआ. 

Beating The Retreat 2023

इसे देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो भी बताया जा रहा है. इसमें 3500 से ज्यादा ड्रोन्स की मदद से अद्भुत शो प्रदर्शित किया गया. 

विजय चौक पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में रंग-बिरंगी रोशनी के जरिए विभिन्न तरह की आकृतियों को प्रदर्शित किया गया.

ड्रोन द्वारा सौर्य मंडल का मनोरम दृश्य बनाया गया. इसके अलावा, लाइट्स से बने कई अद्भुत तस्वीरों को देखकर भी लोग हैरान रह गए. 

ड्रोन शो में गांधी जी की दांडी यात्रा, जी-20, वंदे भारत ट्रेन, ब्रह्मोस मिसाइल, तिरंगा, आतिशबाजी, चीता आदि को भी प्रदर्शित किया गया. 

ड्रोन शो से पहले बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के बैंड्स ने एक से बढ़कर एक भारतीय रागों पर आधारित धुनें बजाईं. 

बीटिंग द रिट्रीट का इतिहास करीब 300 साल पुराना है. इसे जानने और आयोजन की अन्य तस्वीरें देखने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here