रैपिड रेल का इंतजार सभी को है. दिल्ली से मेरठ तक का सफर करने वाले बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में एनसीआर रीजन में देश की पहली रैपिड रेड के परिचालन को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणा हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव है. तारीखों की घोषणा से पहले रैपिड रेल का पहले चरण को शुरू कर दिया जाएगा.
निकाय चुनाव की तारीखों का एलान 10 अप्रैल तक हो सकता है, इसलिए उससे पहले ही रैपिड रेल शुरू करने की तैयारी है.
तारीख के एलान के बाद आचार संहिता की वजह से किसी तरह का कोई उदघाटन या नई योजना नहीं शुरू की जा सकती.
इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही रैपिड रेल आम यात्रियों को सेवा देने के लिए तैयार होगी.
उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आ सकते हैं. रैपिड रेल की डिटेल्स नीचे जानें.