कोहरे की वजह से इंडिगो फ्लाइट्स का संचालन हुआ प्रभावित, एयरलाइंस ने जताया खेद

14 Jan 2024

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. 

कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके चलते 14 जनवरी 2024 को इंडिगो उड़ान का संचालन प्रभावित हो गया और कई फ्लाइट्स लेट हो गई. 

इंडिगो फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर खेद जताया है. 

एयरलाइंस का कहना है कि हमारे स्टाफ ने यात्रियों को हवाई अड्डों पर देरी और रद्दीकरण के बारे में अवगत कराया और यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए सचमुच खेद है.