ड्यूटी ऑवर खत्म तो पायलट ने टेकऑफ से किया इनकार? फ्लाइट में यात्री करते रहे इंतजार

4 october 2024

credit: x@ayushux

हाल में इंडिगो की पुणे  से बेंगलुरू की एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हुआ था.

बताया गया की पायलट ने ड्यूटी ऑवर खत्म होने के चलते टेकऑफ से मना किया था.

वीडियो में लोग पायलट पर चिल्लाते दिख रहे हैं जबकि वह कॉकपिट का दरवाजा बंद कर लेता है.

हालांकि अब इसपर अब इंडिगो की सफाई आई है. इंडिगो ने कहा है कि फ्लाइट ऑपरेश्नल रीजन से 5 घंटे डिले हुई थी.

24 सितंबर की घटना का वीडियो हाल में काफी वायरल हुआ था जिससे इंडिगो को आलोचना झेलनी पड़ी थी.