इंडिगो फ्लाइट में यात्री कर रहा था ऐसा काम, क्रू मेंबर्स की नजर न पड़ती हो तो जाता हादसा
8 April 2023
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की. वो भी उस समय जब विमान काफी ऊंचाई पर था.
30 वर्षीय यात्री प्रतीक कानपुर का रहने वाला है. घटना के समय उसने शराब पी रखी थी. उसे बिल्कुल भी होश नहीं था.
वह इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश कर रहा था, तभी क्रू मेंबर्स की उस पर नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत उसको पकड़ लिया.
प्रतीक ने इस दौरान क्रू मेंबर्स से बदतमीजी की. उसने फ्लाइट में हंगामा किया. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने इसकी सूचना फ्लाइट कैप्टन को दी.
फिर जब विमान बेंगलुरु में लैंड हुआ तो प्रतीक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.
आरोपी प्रतीक के ऊपर धारा 290 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है
.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट