रामायण का सीन और रीमिक्स सॉन्ग... बार में डांस का वीडियो वायरल

By Aajtak.in

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के बार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. स्क्रीन पर चल रही रामायण पर बार में मौजूद लोग डांस करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में आई और एफआईआर दर्ज की.

एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया. बार में रामायण सीरियल चल रहा था और उस पर कुछ लोग डांस कर रहे थे. 

बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है. मॉल में बाउंसर्स द्वारा बीते साल एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 

मॉल के ही एक बार में कुछ लोगों द्वारा राजनीति मामले में लड़ाई भी की गई थी. इसका वीडियो भी सामने आया था. 

अब एक बार फिर मॉल के बार से वीडियो वायरल होने के बाद मॉल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

फिर कई लोगों की मदद से पुलिस ने शख्स को नीचे उतारा और उसके घर पहुंचाया.