इंदौर में इन दिनों एक शादी खूब चर्च का विषय बनी हुई है. दरअसल, एक दूल्हा घोड़े या बग्घी में सवार होकर नहीं बल्कि साइकिल पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा.
इस अनोखी शादी में सिर्फ दूल्हा ही नहीं बल्कि, 80 बाराती भी साइकिल पर सवार होकर ही विवाह स्थल तक पहुंचे.
दरअसल, 11 जून को अनमोल वाधवानी की शादी खालसा गार्डन की रहने वाली डिंपल संग तय हुई थी.
दूल्हे ने घर में बताया कि वह अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. इसलिए वह साइकिल पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचेगा.
अनमोल के घर वालों को उसका यह आइडिया पसंद आया. तो बाकी बारातियों ने भी तय किया कि वे भी साइकिल से ही बारात में जाएंगे.
दरअसल, पर्यावरण सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए दूल्हे अनमोल वाधवानी ने यह निर्णय लिया.
वह चाहता था कि ऐसा करके वह समाज को यह संदेश दे कि हमें सफर के लिए पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों की बजाय साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए.
दूल्हे के मुताबिक, इससे हमारा शरीर भी फिट रहता है और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है..
लोगों को दूल्हे का यह आइडिया इतना पसंद आया कि हर जगह उसकी तारीफ हो रही है.