MP के इंदौर में एक लेडी सब-इंस्पेक्टर (SI) को REEL बनाना महंगा पड़ सकता है. वायरल वीडियो मामले में एडिशनल डीसीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
महिला सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गश्ती के दौरान अनाउंसमेंट करते हुए SI चेतावनी दे रही थीं कि 4 बजे तक होली खेलकर अपने घर चले जाएं, वरना पुलिस की तरफ से लट्ठ मार होली होगी
महिला SI ने अनाउंसमेंट की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. यह REEL अब पुनिस विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंच गई है.
कानून की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने भी महिला एसआई का वीडियो मुख्यमंत्री मोहन यादव और चुनाव आयोग को ट्वीट किया है. छात्रा ने लेडी सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि पुलिसकर्मी के वायरल वीडियो की शिकायत मिली थी. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला होली के दिन का है. इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया है.
बता दें कि खुशबू परमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 45 हजार के करीब फॉलोवर्स हैं.