कितना भयानक था इंदौर हादसा? बताते हुए रो पड़े माजिद फारुकी

By Aajtak.in

31 March 2023

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर हवन के दौरान बावड़ी की छत धंस गई, जिसमें दर्जनों लोग जा गिरे. इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

इंदौर के सिविल डिफेंस कार्यकर्ता काजी अब्दुल माजिद फारुकी ने कहा कि 11:30 बजे गार्डन में था, उसी दौरान घटना के बारे में जानकारी मिली. 

खबर मिलते ही तुरंत माजिद फारुकी अपनी टीम के साथ पहुंच गए. वहां काफी भीड़ लगी हुई थी. हम लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया.

माजिद ने कहा कि मंदिर के पास बेहद गमगीन माहौल था. हम लोगों ने वहां पब्लिक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां पर मौजूद एक नौजवान ने हमसे कहा कि मेरा एक साल का बच्चा है, उसकी बात सुनकर आंखें भर आईं.

माजिद फारुकी ने कहा कि मैं जब अंदर गया तो देखा कि मेरी कॉलोनी के बहुत सारे जान-पहचान के लोग थे, जिन्हें टीम की मदद से बाहर निकाला गया.

सिविल डिफेंस की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी रही. इस दौरान टीम के लोगों के साथ करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया. 

माजिद ने बताया कि रेस्क्यू के बाद टीम में मौजूद संजय भाई ने रोजा खोलने को लेकर याद दिलाया, फिर उन्हीं ने रोजा खुलवाया.

इंदौर संभाग के कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि हादसे से में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, इनके शव बरामद किए जा चुके हैं. 

18 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, इसमें से 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोग मिसिंग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.