ब्रह्मोस-बराक मिसाइलों से लैस है तारागिरि वॉरशिप, जानें खासियत

INS Vikrant की कमीशनिंग के बाद एक और युद्धपोत को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है.

Pic Credit: AIR

इसका नाम है Taragiri, जो एक स्टेल्थ फ्रिगेट है, जिसे 11 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया.

Pic Credit: AIR

Taragiri का नाम गढ़वाल में स्थित हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला के नाम पर रखा गया है.

Pic Credit: AIR

Taragiri देश में P-17A फ्रिगेट के तहत बनने वाला तीसरा युद्धपोत है. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने किया है. 

Pic Credit: MDSL

इसे 10 सितंबर 2020 को बनाना शुरू किया गया था. भारतीय नौसेना में यह अगस्त 2025 तक शामिल हो जाएगा.


इसपर एंटी एयर वॉरफेयर के लिए भविष्य में सतह से हवा में मार करने वाली 32 बराक 8 ईआर या फिर VLSRSAM मिसाइल लगाई जा सकती है.

Pic Credit: PTI

एंटी सरफेस वॉरफेयर के लिए इसपर 8 BrahMos एंटी शिप मिसाइल लगाई जा सकती हैं.

Pic Credit: Wikipedia

युद्धपोत में एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए 2 ट्रिपल टॉरपीडो ट्यूब्स हैं.

Pic Credit: Twitter

इसके अलावा 2 RBU-6000 एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स लगे हुए हैं. 

Pic Credit: PTI

149 मीटर लंबा और 17.8 मीटर चौड़ा ये जहाज दो गैस टर्बाइन और दो मुख्य डीजल इंजनों के संयोजन से चलता है.

Pic Credit: MDSL

इसे सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम से लैस किया जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दुश्मन के विमानों और जहाज-रोधी क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है.