5 April, 2022

INS विक्रांत पर ऐसे घातक हथियार, कांपेगी दुश्मनों की रूह! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant नौसेना को सौंप दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आईएसी विक्रांत एक से बढ़कर खतरनाक हथियारों से लैस है. इससे देश की समुद्री सीमाएं और महफूज होंगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आईएसी विक्रांत की वजह से देश के दुश्मन समुद्र की तरफ से कोई भी हरकत करने से पहले कई बार सोचेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आईएसी विक्रांत पर बराक-8 मिसाइलें लगी हैं, जो आधा किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक दागी जा सकती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

विक्रांत पर AK 630 प्वाइंट डिफेंस सिस्टम गन लगी है. टारगेट जिधर जाता है, उधर ही घूमकर उसपर हमला करती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा कहा जा रहा है कि भविष्य में इसमें ब्रह्मोस मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं. ब्रह्मोस की ताकत से पूरी दुनिया वाकिफ है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे बनाने में एफिल टावर के वजन से चार गुना ज्यादा लोहा, स्टील लगा है. इसकी लंबाई 262 मीटर, चौड़ाई 62 मीटर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह एयक्राफ्ट करियर फुटबॉल के दो मैदान के बराबर है. इसमें एक साथ 30 एयरक्रॉफ्ट तैनात हो सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें 76% स्वदेशी उपकरण लगे हैं. इसमें 2400 किमी केबल लगी है. यानी केबल कोच्चि से दिल्ली तक पहुंच सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

विक्रांत से हल्के हेलिकाप्टर, लड़ाकू विमानों से लेकर मल्टी रोल हेलिकाप्टरों समेत 30 विमानों को संचालित कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More