राम नवमी पर कर लें राम मंदिर के दर्शन! देखें इनसाइड वीडियो

By Aajtak.in

30 March 2023

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस बीच राम मंदिर निर्माण का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है.

रामनवमी के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने राम मंदिर की साइट का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर का काम कहां तक पहुंचा है.

वहीं, मंदिर में भगवान राम की मूर्ति लगने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने इस बात की जानकारी दी थी.

उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा.

हालांकि मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद भी मंदिर का काम जारी रहेगा.