अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 साल की यात्रा पूरी, पीएम मोदी ने 2015 से 2024 तक यू्ं मनाया योग दिवस 

21 June 2024

भारत ने दुनिया को जो रोग का समाधान दिया, उसे 10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी और अगले ही साल 21 जून, 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हो गई.

10 Years of Yoga Day

आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस तय करवाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा. इस बार योग दिवस की थीम है स्वयं एवं समाज के लिए योग. 

10 Years of Yoga Day

पीएम मोदी आज श्रीनगर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं."

10 Years of Yoga Day

आइये 10 साल से पीएम मोदी द्वारा मनाए जा रहे योग दिवस की तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

10 Years of Yoga Day

कर्तव्य पथ, नई दिल्ली (2015)

कैपिटल कॉम्प्लेक्स, चंडीगढ़ (2016)

रमाबाई अम्बेडकर मैदान, लखनऊ (2017)

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून (2018)

प्रभात तारा मैदान, रांची (2019)

साल 2020 और 2021 में COVID-19 के चलते योग दिवस समारोह नहीं हुआ था.

मैसूरु पैलेस ग्राउंड, कर्नाटक (2022)

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क शहर (2023)

शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर, श्रीनगर (2024)