21 June 2024
भारत ने दुनिया को जो रोग का समाधान दिया, उसे 10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी और अगले ही साल 21 जून, 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हो गई.
आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस तय करवाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा. इस बार योग दिवस की थीम है स्वयं एवं समाज के लिए योग.
पीएम मोदी आज श्रीनगर में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं."
आइये 10 साल से पीएम मोदी द्वारा मनाए जा रहे योग दिवस की तस्वीरों पर नजर डालते हैं.