9 लाख फॉलोअर्स वाली लेडी अफसर पर किसकी नाराजगी पड़ गई भारी 

16 Sep 2024

Credit: Insta/oshinsharma

इंटरनेट की दुनिया में एक्ट्रेस जैसा जलवा बटोरने वाली हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) की अधिकारी ओशिन शर्मा ट्रांसफर के बाद चर्चा में आ गई हैं. 

Credit: Insta/oshinsharma

राज्य के मंडी जिले की संधोल तहसील में बतौर तहसीलदार पदस्थ ओशिन शर्मा को कार्मिक विभाग शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं. इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.

Credit: Insta/oshinsharma

महिला अधिकारी का तबादला क्यों किया गया और उन्हें अभी तक कोई पोस्टिंग क्यों नहीं दी गई? इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार का कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. 

Credit: Insta/oshinsharma

मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा मंडी डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के करीबी सूत्रों का कहना है कि महिला अधिकारी का तबादला 'प्रशासनिक आधार पर किया गया है, क्योंकि उनका काम संतोषजनक नहीं था.'

Credit: Insta/oshinsharma

संभावना जताई जा रही है कि हिमाचल की महिला अधिकारी सोशल मीडिया पर फेमस होने के कारण अपने सीनियर अधिकारियों या स्थानीय नेताओं की नाराजगी का शिकार हो गई हैं.

Credit: Insta/oshinsharma

सोशल मीडिया पर ओशिन की पॉपुलैरिटी से विधायकों समेत कई अधिकारी ईर्ष्या करते हैं. एक विधायक तो बिना नाम लिए इस अधिकारी का जिक्र विधानसभा में भी कर चुके. 

Credit: Insta/oshinsharma

माना जा रहा है कि ओशिन शर्मा के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने को उनके तबादले के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

Credit: Insta/oshinsharma

सूत्रों का कहना है कि स्थानीय राजनेता और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ओशिन के सोशल मीडिया पर्सनैलिटी से खुश नहीं थे. 

Credit: Insta/oshinsharma

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि महिला अधिकारी ओशिन शर्मा को इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था क्योंकि वह अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहीं.

Credit: Insta/oshinsharma

दावा है कि सोशल मीडिया एक्टिविटीज के कारण सार्वजनिक कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे देरी हुई. 

Credit: Insta/oshinsharma

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि हाल ही में निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारी को सौंपे गए कई प्रशासनिक काम अधूरे थे. 

Credit: Insta/oshinsharma

दरअसल, ओशिन शर्मा अपनी फैशनेबल लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर करती रहती हैं. 

Credit: Insta/oshinsharma

ओशिन अपने मोटिवेशनल वीडियोज में करेंट अफेयर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं पर चर्चा करती हैं. साथ ही लड़कियों और सिविल सेवा उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करती हैं.

Credit: Insta/oshinsharma

यंग लेडी ऑफिसर ओशिन शर्मा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव हैं. उनके कई प्लेटफॉर्म पर 880K से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.

Credit: Insta/oshinsharma

सिर्फ माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर ही 109.2K फ़ॉलोअर्स हैं. 

Credit: Insta/oshinsharma

इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर ओशिन के 347K फ़ॉलोअर्स  , Facebook पर 296K और ओशिन शर्मा पब्लिक ग्रुप नामक Facebook ग्रुप के 128K से ज़्यादा मेंबर्स शामिल हैं.

Credit: Insta/oshinsharma