By Aajtak.in
दो ट्रक में 27 करोड़ रुपए कीमत के 3700 iPhone चेन्नई से गुड़गांव भेजे गए थे, लेकिन दोनों ड्राइवरों ने फोन चोरी कर लिए और फरार हो गए.
मानेसर की सचिन एनआरवी लॉजिस्टिक लि. कंपनी ने ट्रक ड्राइवर जफरुद्दीन और साहबदीन के खिलाफ केस दर्ज कराया.
अपराध शाखा पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को अंधोप मोड़ सौंधहद गांव से गिरफ्तार कर फोन बरामद किए.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद ही मोबाइल फोन का सौदा करना शुरू कर दिया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कर्मन बॉर्डर के पास ट्रक छोड़ दिए थे और उनमें रखे iPhone लेकर फरार हो गए थे.
आरोपी जफरुद्दीन पलवल जिले के मेवात क्षेत्र के गांव आली मेव और आरोपी साहबदीन चालक नूंह मेवात गांव साढावाडी का रहने वाला है.