3 April, 2025
Credit: सोशल मीडिया
काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं, लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. 2019 UPSC परीक्षा में 172वीं रैंक पाई.
Credit: सोशल मीडियाe
22 साल की उम्र में आईपीएस बनीं, सबसे पहले हिमाचल कैडर मिला, फिर बिहार कैडर में नियुक्ति हुई.
Credit: सोशल मीडियाe
इन्होंने दरभंगा ग्रामीण SP के रूप में बेहतरीन कार्य किया. अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जानी जाती हैं
Credit: सोशल मीडियाe
काम्या के पति भी आईपीएस अधिकारी है, उनका नाम अवधेश सरोज है, वह भी 2019 बैच के बिहार कैडर के IPS हैं
Credit: सोशल मीडियाe
दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. 2021 में दोनों ने शादी कर दी थी.
Credit: सोशल मीडियाe
काम्या मिश्रा ने अगस्त 2024 में दिया था इस्तीफा था, जिसे अब राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया
Credit: सोशल मीडियाe
बिहार की शानदार अफसर के इस्तीफे की वजह पारिवारिक बताई जा रही है.
Credit: सोशल मीडियाe