04 Feb, 2023 By: Dhiraj Shah   

अरे! बाजार में अचानक
ऐसे कपड़ों में क्यों पहुंच गए IPS अफसर?

मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कई सीनियर IPS अफसर एक साथ बाजार में घूमते नजर आए

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डीआईजी, आईजी और एसपी जैसे अफसरों देख थानों की पुलिस से लेकर राहगीर तक दंग रह गए 

अचानक बाजार में पहुंचे इन IPS अफसरों के परिधान या कहें वेश-भूषा भी चौंका देने वाली थी

दरअसल, हमेशा की तरह वर्दी न पहनकर पुलिस अधिकारी भारतीय पारंपरिक परिधान धोती-कुर्ता और नेहरू जैकेट धारण किए हुए थे 

हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस अफसरों के इस खास रूप से पर्दा उठ ही गया और पता चल गया कि आखिर वह एक साथ इन कपड़ों को क्यों पहनकर निकले

शहडोल आईजी डीसी सागर ने बताया कि 4 और 5 फरवरी को राजधानी भोपाल में IPS मीट का आयोजन हो रहा है 

इस मिलन में प्रदेश के सभी आईपीएस अफसर अपने-अपने परिवार के साथ  दो दिन तक आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे 

भोपाल में इस दौरान एक नाटक का मंचन भी होगा, जिसमें शहडोल जोन के आईपीएस अफसर अलग-अलग भूमिका निभाएंगे

मीट में होने वाले नाटक के लिए शहडोल, बालाघाट, जबलपुर और रीवा जोन के IPS अफसर कपड़े खरीदने बाजार में आए थे 

कॉस्ट्यूम की खरीदी के दौरान जबलपुर के SSP सिद्धार्थ बहुगुण, ट्रेनी IPS प्रियंका शुक्ला समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.