16 March 2024
Credit: PTI
देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है. होली के त्योहार का उत्साह लोगों में अभी से नजर आने लगा है.
मथुरा-वृंदावन में होली के त्योहार का जश्न कई दिनों पहले ही शुरू हो जाता है.
Credit: PTI
मथुरा, वृंदावन, बरसाना में विभिन्न तरह की होली मनाई जाती है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.
Credit: PTI
आईआरसीटीसी द्वारा 17 से 26 मार्च के बीच मथुरा-वृंदावन में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के होली कार्यक्रमों की जानकारी दी है.
इस वीडियो में देखें होली का शेड्यूल
Credit: IRCTC
अगर आप भी इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आईआरसीटीसी से बुक करें मथुरा-वृंदावन का टिकट.
आईआरसीटीसी ऐप खोलें या irctc.co.in पर जाएं.अब 'बुक योर टिकट' विकल्प पर जाएं.
बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन चुनें.अपनी यात्रा की तारीख चुनें.
किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं वह चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
कैप्चा भरते हुए 'सबमिट' पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा जांचें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं.
यदि सीटें उपलब्ध हों तो 'book now' विकल्प पर क्लिक करें.टिकट बुक करने के लिए यात्री विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण दें.
अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.अपने पसंदीदा भुगतान मोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके टिकट के लिए भुगतान करें.
भुगतान करते ही टिकट बुक हो जाएंगे और आपके फोन और ईमेल आईडी पर टिकट के डिटेल्स आ जाएंगे.