कौन हैं IRS श्रद्धा जोशी, जिनकी एक 'Yes' के बाद मनोज शर्मा बन गए IPS

01 Nov 2023

Photo Credit: Instagram

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा, जिन पर '12th Fail' फिल्म बनी है, उनके साथ-साथ अब उनकी पत्नी भी खूब चर्चा में हैं. कारण है दोनों की लव स्टोरी.

IRS श्रद्धा जोशी और मनोज शर्मा की लव स्टोरी को '12th Fail' में दिखाया गया है.

यूपीएससी कोचिंग लेते हुए मनोज को उत्तराखंड की रहने वाली श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया.

मनोज अपने 3 प्रयासों में असफल हो गए थे, जबकि क्षद्धा पीसीएस परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर बन गई थीं.

श्रद्धा जोशी के घरवाले इस रिश्ते के विरोध में थे. साथ ही श्रद्धा भी समझ चुकी थीं कि मनोज को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें कोई बड़ी चुनौती देनी पड़ेगी. 

तभी मनोज ने श्रद्धा से कहा कि अगर वह हां कर देंगी तो वह दुनिया बदल देंगे और सच में ऐसा ही हुआ भी.

श्रद्धा ने मनोज को आई लव यू टू कहा और मनोज ने 2005 में अपने चौथे प्रयास में 121वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली.

2007 में श्रद्धा जोशी भी यूपीएससी परीक्षा पास कर आईआरएस ऑफिसर बन गईं. 

श्रद्धा पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थीं. वह गुरुकुल कांगरी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं. वह डिप्टी कमिश्नर रही हैं. उत्तराखंड सरकार में भी कार्यरत रही हैं.

2007 से IRS का ओहदे पर काम किया. 2018 में महिला आर्थिक विकास महामंडल की MD के पद पर भी काम किया.

मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी शर्मा के दो बच्चे भी हैं. एक लड़का और एक लड़की. यह फैमिली एक हैप्पी फैमिली है.

बता दें, विधु विनोद चोपड़ा ने मनोज और श्रद्धा पर फिल्म बनाई है. '12th Fail' में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर लीड रोल में हैं.

27 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हुई है. जिस पर बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.