तरबूज इतना बड़ा नींबू शायद ही आपने देखा होगा.
इजरायल के एक किसान अहरोन शेमोएल 5 किलो वजनी नींबू की खेती करते हैं.
इस विशालकय नींबू को देखकर हर कोई हैरान है.
गिनीज बुक में भी इस नींबू के नाम सबसे वजनी होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
सोशल मीडिया पर इस नींबू की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
फिलहाल, इसे दुनिया का सबसे बड़ा नींबू माना जा रहा है.