ड्रग्स की हेवी डोज और इजरायल में कत्लेआम... हमास को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

20 October 2023

सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम किया था.

इजरायल पर हुए इस हमले के साथ ही युद्ध की शुरुआत हो गई. 

हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायलियों की मौत हुई थी. 

Photo Credit: AP

अब इस हमले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 

कहा जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने ड्रग्स की हेवी डोज लेकर हमले को अंजाम दिया था.

द यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों ने कैप्टागन (Captagon) नाम की गोलियां खाकर हमला किया था. 

हमले में मारे गए हमास के कई आतंकियों की जेबों से बाद में कैप्टागन की गोलियां बरामद की गई थीं. 

टैबलेट ने आतंकियों को लंबे समय तक भूख नहीं लगने दी. साथ ही इससे वो सतर्क बने रहे.

इस टैबलेट को 'गरीबों का कोकेन' भी कहा जाता है. कैप्टागन की गोलियां 2015 में चर्चा में आई थीं.

इस्लामिक स्टेट के आतंकी डर को दबाने के लिए इन गोलियां का इस्तेमाल करते थे.