Israel Hamas War: इजरायल अटैक के बाद गाजा से आईं ताजा तस्वीरें
By Aajtak.in
12
October
2023
इजरायल और हमास के बीच जंग में लोगों की जिंदगी दोजख बनी हुई है.
सात अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे थे.
इसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है.
इजरायली हमलों से गाजा थर्रा उठा है. इस तबाही की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं.
इनमें हर जगह तबाही का मंजर देखा जा सकता है. गगनचुंबी इमारतें नेस्तनाबूद हो गई हैं. लोग मलबों में अपनों को तलाशने में जुटे हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ मलबा ही मलबा है. इन मलबों में जिंदगियां तलाशी जा रही हैं.
लोग बदहवास होकर अपनों को ढूंढने में लगे हैं. इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1354 हो गई है.
ये भी देखें
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-NCR सहित इन जगहों पर होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल