सूरज की ओर उड़ा Aditya L1, जानें क्या है इस मिशन का मकसद
By Aajtak.in
2 Sep 2023
चांद पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद भारत ने अब सोलर मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
सोलर मिशन की सफलता के लिए देश के कई शहरों में हवन-पूजन किया गया. यह तस्वीर वाराणसी की है, जहां सफलता की कामना करते हुए पूजा की गई.
सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय बड़ी संख्या में लोग उस नजारे को देखने पहुंचे थे.
बता दें कि आदित्य एल 1 (Aditya L1) एक कोरोनोग्राफी अंतरिक्षयान है, जिसे सौर वातावरण का अध्ययन करने के लिए बनाया गया है.
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो ने आदित्य एल1 की लॉन्चिंग के साथ ही एक और इतिहास रच दिया है.
भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-वन ने 11 बजकर 50 मिनट पर सूरज की ओर अंतरिक्ष में उड़ान भरी.
चार सौ करोड़ रुपये वाले इस मिशन को पूरा करने में करीब 125 दिन लगने वाले हैं. मिशन आदित्य से ऐसी जानकारियां जुटाई जाएंगी, जिनसे धरती पर जीवन को बेहतर करने में मदद मिलेगी.
भारत ने सूरज के बारे में स्टडी करने की ठानी है तो इसी बड़ी वजह है धरती के लिए सूरज की अहमियत कितनी है, इसको इस बात से समझा जा सकता है कि हमारा जीवन सूरज के बिना संभव नहीं है.
सूरज के बारे में अध्ययन करके ये जाना जा सकेगा कि मौसम में बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह क्या है? आदित्य-L1 में सात पेलोड यानी उपकरण लगे हैं. इनके जरिए फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूरज की सबसे बाहरी परतों यानी कोरोना की स्टडी होगी.