असम में बना 'ISRO का लॉन्च पैड', नवरात्रि पर छाया चंद्रयान-3 का जादू

21 October 2023

Credit: विकास शर्मा, बोंगाईगांव

इसरो के चंद्रयान-3 की सफलता का जादू नवरात्रि पर्व पर देखने को मिल रहा है. 

असम के बोंगाईगांव जिले में दुर्गा पूजा पंडाल सुर्खियों और आकर्षण में बना हुआ है.

दुर्गा पूजा पंडाल को ISRO के लॉन्चिंग पैड का रूप दिया गया है.

हूबहू ISRO के लॉन्चिंग पैड जैसा दिखने वाला पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

लोग पंडाल को लॉन्चिंग पैड और चंद्रयान-3 के रूप में देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

पंडाल पूजा कमेटी ने बताया 'हम लोगों की कोशिश है कि चंद्रयान-3 की सफलता को पंडाल के जरिए दिखा सकूं.

पूजा पंडाल को देखकर लोगों ने कहा कि इस बार का पंडाल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.