विदेशी दंपती ने भारत आकर ताजमहल में लिए 7 फेरे!
इटली से भारत आए एक दंपति ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह बड़ी धूमधाम के साथ भारतीय परंपरा से मनाई.
उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया.
इटली निवासी माउरो (70) और स्टेफनिया (65) अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ मनाने 28 नवंबर को भारत आए .
कपल बैंड बाजे के साथ ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित बगीचे में पहुंचा. मंत्रोच्चारण के बीच वरमाला पहनाई.
मेहमानों ने दूल्हा- दुल्हन के साथ फोटो भी खिंचवाई. विदेशी कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.
शादी के बाद दोनों बेहद खुश नजर आए. दोनों सनातन धर्म से शादी करने का सपना पांच सालों से देख रहे थे.
माउरो और स्टेफनिया का कहना है कि उन्होंने सुना था कि भारत में शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है.