अल्ट्रा मॉडर्न भारत मंडपम... जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन, देखें 360 डिग्री Video

Aajtak.in

27 July 2023

दिल्ली के प्रगति मैदान में बना ITPO कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 एग्जीबिशन सेंटर में शामिल हो गया है.

ITPO Complex

123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स में लोगों के बैठने की क्षमता ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस से भी ज्यादा है.

ITPO Complex

ओपेरा हाउस में करीब 5500 लोग एक साथ बैठ सकते हैं, जबकि इस कॉम्प्लेक्स में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.

ITPO Complex

दुनिया के 10 सबसे बड़े कंवेंशन सेंटर में शुमार ITPO कॉम्प्लेक्स के कायाकल्प में करीब 2700 करोड़ रुपये की लागत आई है.

ITPO Complex

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 26 जुलाई को ITPO कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और इसे भारत मंडपम नाम दिया है.

ITPO Complex

भारत मंडपम की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

ITPO Complex

भारत मंडपम की पार्किंग में 5500 गाड़ियों की क्षमता है. यहां 9-10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन होगा.

ITPO Complex