18 July 2024
ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोल दिया गया है, जिसके बाद से ही भक्तों के दर्शन पर रोक लगा दी गई है.
जगन्नाथ मंदिर के संरक्षण की जिम्मेदारी ASI के पास है. दरअसल, इस तहखाने को 46 साल बाद मरम्मत के लिए खोला गया है. इसी वजह से रत्न भंडार के खजाने को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मंदिर के रत्न भंडार में सोने और हीरे जवाहरात से भरे 12 बक्से और एक अलमारी मिली है.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में से मिले खजाने की अभी इन्वेंटरी नहीं हुई है. आज मंदिर का सिर्फ सिंह द्वार ही खुला है और दर्शन पर रोक लगी हुई है.
पुरी का जगन्नाथ मंदिर राज्य सरकार के विधि विभाग के अधीन है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि भक्तों से आने वाला दान रत्न भंडार में संग्रहित किया जाता है.
रत्न भंडार की मरम्मत और जीर्णोद्धार पूरा होने के बाद ही खजाने की सूची बनानी शुरू की जाएगी. वहीं इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी.