800 करोड़ की लागत, हर दिन 10 हजार लोग कर सकेंगे दर्शन, देखें जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर की तस्वीरें

17 Jan 2024

देश के चार धामों में से एक पुरी के जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर (श्रीमंदिर परियोजना) का आज उद्घाटन है.

Jagannath Heritage Corridor

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

Jagannath Heritage Corridor

देशभर के 90 मंदिरों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Jagannath Heritage Corridor

उद्घाटन के बाद यह कॉरिडोर आम जनता के लिए खुला रहेगा.

Jagannath Heritage Corridor

इस परियोजना के तहत 800 करोड़ रुपये की लागत से जगन्नाथ मंदिर की मेघनाद पचेरी (बाहरी दीवार) के चारों ओर विशाल गलियारों का निर्माण किया गया है.

Jagannath Heritage Corridor

इससे श्रद्धालुओं को 12 वीं शताब्दी के मंदिर के सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन करने में मदद मिलेगी.

Jagannath Heritage Corridor

यह तीर्थयात्रियों को सुविधाएं भी प्रदान करेगा और मंदिर तथा भक्तों की सुरक्षा को मजबूत करेगा.

Jagannath Heritage Corridor

ओडिशा सरकार ने शहर में आज के लिए सरकारी अवकाश की घोषणा की है.

Jagannath Heritage Corridor

जिससे जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन में सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहन मिले.

Jagannath Heritage Corridor

यहां स्कूल और कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 17 जनवरी को बंद रहेंगे.

Jagannath Heritage Corridor