देश के चार धामों में से एक पुरी के जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर (श्रीमंदिर परियोजना) का आज उद्घाटन है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
देशभर के 90 मंदिरों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
उद्घाटन के बाद यह कॉरिडोर आम जनता के लिए खुला रहेगा.
इस परियोजना के तहत 800 करोड़ रुपये की लागत से जगन्नाथ मंदिर की मेघनाद पचेरी (बाहरी दीवार) के चारों ओर विशाल गलियारों का निर्माण किया गया है.
इससे श्रद्धालुओं को 12 वीं शताब्दी के मंदिर के सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन करने में मदद मिलेगी.
यह तीर्थयात्रियों को सुविधाएं भी प्रदान करेगा और मंदिर तथा भक्तों की सुरक्षा को मजबूत करेगा.
ओडिशा सरकार ने शहर में आज के लिए सरकारी अवकाश की घोषणा की है.
जिससे जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन में सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहन मिले.
यहां स्कूल और कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 17 जनवरी को बंद रहेंगे.