राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है.
लगातार हो रही बारिश के चलते जयपुर के कई इलाकों के घरों में और सड़कों पर पानी-पानी हो गया है.
बाजार में पानी भरे होने के कारण सभी दुकानों पर ताला लगा हुआ है लेकिन पानी की वजह से दुकान में रखे माल को नुकसान हो सकता है.
भारी बारिश की वजह से जयपुर के एसएमएस अस्पताल की छत से टपक रहे पानी को देखते हुए मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
अस्पताल के आईसीयू और वार्ड के अंदर पानी-पानी हो गया है जिस कारण स्टॉफ और मरीजों को परेशानी हो रही है.
बारिश ने जयपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी पोल खोल दी है. पहली बारिश में ही स्मार्ट स्कूल की दीवार गिर गई.
गनीमत रही कि छुट्टी होने के कारण स्कूल में बच्चे नहीं थे. किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.