बारिश में जलमग्न जयपुर, पानी-पानी हुए एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन-पुलिस थाना-अस्पताल... Video

01 August 2024

राजस्थान के जयपुर में भी आफत की बारिश जारी है. 

Credit: Credit name

शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाने, अस्पताल सभी दरिया बन गए हैं.

Credit: Credit name

 एयरपोर्ट के अंदर तक पानी घुस गया है.

Credit: Credit name

भारी जमभराव में स्कूल बस भी फंस गई है.

Credit: Credit name

यहां तक की पुलिस थाना भी पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है.

Credit: Credit name

बारिश इतनी हुई कि एयरपोर्ट जैसी हाईटेक जगह भी पानी से लबरेज है.

Credit: Credit name

कच्ची बस्तियां पुरी तरह जलमग्न हो गई हैं. 

Credit: Credit name

सिविल डिफेंस की टीम मोटर से घरों से पानी निकाल रही हैं.

Credit: Credit name

पानी भरने के बाद से पिता के साथ 3 बच्चे लापता हो गए हैं. हालांकि सिविल डिफेंस को अभी तक किसी की बॉडी नहीं मिली.

Credit: Credit name