चेहरे पर हंसी, आंखों में आंसू... IAS टीना डाबी से मिलकर झूमीं महिलाएं

@ Aajtak.in

25 May 2023

पाकिस्तान से विस्थापित हुए हिंदू परिवारों को जैसलमेर में 40 बीघा जमीन मिल गई है.

जमीन मिलने के बाद से विस्थापित हिंदू परिवारों की खुशी रुकने का नाम नहीं ले रही है. उन लोगों ने डीएम डाबी को धन्यवाद कहा है. 

जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर मूलसागर में मौजूद इस जमीन पर करीब 250 विस्थापित हिंदू परिवार अपना घर बना सकेंगे.

महिलाओं का कहना है कि डीएम ने अपना वादा पूरा किया है. हमें बहुत खुशी हैं.

महिलाओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर डीएम टीना डाबी का सम्मान किया.

टीना डाबी के साथ विस्थापित हिंदू परिवारों की महिलाएं.

डीएम टीना डाबी का कहना है कि विस्थापित हिंदू परिवारों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

IAS टीना डाबी के सिर हाथ रखकर आशीर्वाद देती हुई महिला. उन्होंने डीएम डाबी को बेटा होने का भी आशीर्वाद दिया है.