मकर संक्राति के मौके पर दक्षिण भारत में सांडों को काबू करने के चर्चित खेल जल्लीकट्टू का आयोजन होता है.
जल्लीकट्टू जनवरी के मध्य में पोंगल की फसल के समय खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है.
तमिलनाडु के मदुरई स्थित अवनियापुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 19 लोग घायल हो गए.
विजेता का फैसला इस बात से तय होता है कि बैल के कूबड़ पर कितने समय तक कंट्रोल किया गया है.
संक्रांति के अवसर पर मदुरई के अवनीयपुरम में जल्लीकट्टू की शुरुआत हुई. देखें वीडियो.
प्रतियोगी को बैल को अपने कंट्रोल में करने के लिए उसकी पूंछ और सींग को पकड़ना होता है.
बैल को एक लंबी रस्सी से बांधा जाता है. जीतने के लिए एक समय-सीमा में बैल को काबू में करना होता है.