15 Jan, 2023 By: Aajtak.in

जल्लीकट्टू: सांड को वश में करने मैदान में उतरे जांबाज, देखें VIDEO

मकर संक्राति के मौके पर दक्षिण भारत में सांडों को काबू करने के चर्चित खेल जल्लीकट्टू का आयोजन होता है. 

जल्लीकट्टू जनवरी के मध्य में पोंगल की फसल के समय खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है. 

तमिलनाडु के मदुरई स्थित अवनियापुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 19 लोग घायल हो गए. 

विजेता का फैसला इस बात से तय होता है कि बैल के कूबड़ पर कितने समय तक कंट्रोल किया गया है. 

संक्रांति के अवसर पर मदुरई के अवनीयपुरम में जल्लीकट्टू की शुरुआत हुई. देखें वीडियो.

प्रतियोगी को बैल को अपने कंट्रोल में करने के लिए उसकी पूंछ और सींग को पकड़ना होता है. 

बैल को एक लंबी रस्सी से बांधा जाता है. जीतने के लिए एक समय-सीमा में बैल को काबू में करना होता है.