कश्मीर में बर्फबारी के चलते सड़कें हुईं सफेद, मशीनों से यूं हटाई जा रही बर्फ

21 Feb 2024

Credit: ANI

श्रीनगर से लेकर कश्मीर के कई शहरों में पिछले एक हफ्ते से बर्फ गिरने का दौर चल रहा है, जो अब तक जारी है. 

Kashmir Snowfall

Credit: ANI

हालांकि, बर्फबारी से सैलानिय़ों के चेहरे खिल गए हैं लेकिन आम जनजीवन पर इसका खास असर पड़ा है.

Kashmir Snowfall

Credit: ANI

लगातार बर्फबारी से पारे में काफी गिरावट आई है और आवाजाही पर असर पड़ रहा है.

Kashmir Snowfall

Credit: ANI

जगह-जगह कई फीट ऊंची बर्फ दिखाई दे रही है. इसके चलते बर्फ को साफ करने का भी काम चल रहा है.

Kashmir Snowfall

Credit: ANI

वहीं, गुलमर्ग में आज, 21 फरवरी से चौथे खेलो इंडिया विंटर गेम्स भी शुरू हो रहे हैं.

Kashmir Snowfall

Credit: ANI

इसमें प्रतियोगी बर्फ पर चलने से जुड़े मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं. बर्फ से लदी पहाडियों मे सैलानियों की रौनक भी देखते ही बन रही है.

Kashmir Snowfall

Credit: ANI