जम्मू में महिला डॉक्टर को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया
आरोपी ने गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का भी प्रयास किया
मृतका की पहचान डॉ. सुमेधा शर्मा पुत्री कमल किशोर शर्मा के रूप में हुई है
डॉ. सुमेधा शर्मा जम्मू के तालाब तिल्लो इलाके की रहने वाली थीं
सुमेधा जम्मू के ही एक कॉलेज से BDS करने के बाद MDS करने बाहर गई हुई थीं
होली पर घर यानी जम्मू लौटने पर सुमेधा अपने बॉयफ्रेंड जौहर के घर गई हुई थीं
घर पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और जौहर ने चाकू से सुमेधा का मर्डर कर दिया
आरोपी जौहर गनई ने खुद भी सुसाइड की कोशिश की और गंभीर रूप से घायल हो गया
जौहर गनई डोडा जिले के भद्रवाह का रहने वाला है. उसने सुमेधा के साथ BDS की पढ़ाई की थी
डेंटल सर्जरी की पढ़ाई के दौरान ही जौहर और सुमेधा की एक दूसरे से पहचान हुई थी
फिलहाल घायल आरोपी जौहर को जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है