देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच कुपवाड़ा में बादल फटने की घटना सामने आई है.
कुपवाड़ा में बादल फटने से भारी तबाही मची है.
बादल फटने के बाद सड़कों पर सैलाब का मंजर है. कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हैं.
बादल फटने के बाद नदियां-नालियां सब उफान पर हैं.
पानी के तेज बहाव में गाड़ियां पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा समेत कई जिलों में अभी भी बारिश का अलर्ट है.