पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. इसके चलते कई मार्गों पर आवाजाही प्रभावित है.
कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड को भी सोमवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है.
ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में रात भर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई.
मुगल रोड की ओर जाने वाली पोशाना और पीर की गली के बीच जमीन पर पांच इंच से अधिक बर्फ जम गई है.
यह मार्ग जम्मू प्रांत के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ती है.
इस दौरान यहां पर क्रेन से बर्फ हटाने के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
11,433 फीट ऊंची पीर की गली में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों के मौसम में बंद रहता है.