राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन था.
सोमवार को श्रीनगर में जमकर बर्फबारी हुई. इस दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ बर्फ में खेलते नजर आए.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.
बर्फबारी में प्रियंका और राहुल के मस्ती करने का वीडियो सामने आया है.
यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबांधित भी किया.
कांग्रेस के कार्यक्रम में दो दर्जन विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया था.
कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची.
राहुल ने रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया है. उन्होंने यात्रा को जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया.