कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पिछले 3 दिन से मौसम अचानक बदल गया है.
यहां दिन के वक्त धूप खिलती है और रात के वक्त बर्फबारी होती है.
कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की कुछ वीडियो सामने आई हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसमान से रुई की तरह बर्फ गिर रही है.
लगातार हो रही बर्फबारी से सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है.
अप्रैल में वैसे कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस अंदाज से अबकी बार मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है उसने लोगों को परेशान कर दिया है.
मार्च के महीने में जहां श्रीनगर का तापमान 23 डिग्री तक जा पहुंचा. वहीं अप्रैल में यह तापमान गिरकर 5 डिग्री तक जा चुका है.
बता दें, कई इलाकों में तापमान शून्य के आसपास जा पहुंचा. बीती रात भी गुरेज बांदीपोरा और पीर पंजाल के पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई.