कश्मीर में ठंड का सितम, श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री पहुंचा पारा

10 Dec, 2023

दिसंबर की शुरुआत से ही धीरे-धीरे देशभर में ठंड का सितम बढ़ने लगा है.

जम्मू-कश्मीर के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. 

कश्मीर में बीती रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही है.

श्रीनगर में तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया है.

इस दौरान राज्य में भीषण शीतलहर की स्थिति भी देखी गई.

मौसम विभाग ने फिलहाल जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है.

वहीं, 15 दिसंबर के बाद कश्मीर के अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है.