अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 1200 से अधिक स्टेशनों का विकास कर उनका रंग रूप बदला जा रहा है.
इसी लिस्ट में अब जम्मू के जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है जिसका विकास जल्द ही शुरू होना है.
शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रस्तावित जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के मॉडल का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन काफी शानदार दिख रहा है. इसे मंदिर के आकार में दिखाया गया है.
मां वैष्णों देवी के दर्शन करने आए भक्त इसी रेलवे स्टेशन पर आते हैं इसीलिए स्टेशन की संरचना मंदिर जैसी प्रस्तावित की गई है.
जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा. यहां आधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.