29th November 2022

किसान के बेटे से ब्याह करने यूपी आ गई जापानी गर्ल 

जापानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे ने यूपी के बस्ती जिले में रचाई शादी.

हिंदू रीति रिवाज से शादी का पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

यह खास शादी बस्ती जिले के दुबौलिया इलाके स्थित डेईडिहा गांव में हुई. 

गांव के किसान राजेंद्र त्रिपाठी का बेटा अजीत त्रिपाठी जापान की एक कंपनी में इंजीनियर है.

जापान में  अजीत त्रिपाठी की पहचान ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर मसाको से हुई.

दोनों की यह पहचान धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.

अजीत त्रिपाठी से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकर मसाको  भी काफी प्रभावित हुई. फिर दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया.

लेकिन अपने माता -पिता को इस विवाह के लिए राजी करना भी मसाको के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. 

उधर अजीत को भी अपने परिवार के लोगों से इस शादी के लिए रजामंदी लेनी थी

हालांकि, जैसे-तैसे अजीत और मसाको ने अपने-अपने परिवार को इस विवाह के लिए राजी कर लिया

फिर जापान से यूपी के बस्ती आकर मसाको के परिवार ने बेटी के अजीत संग सात फेरे करवाए. 

 बस्ती के एक लॉन में जापानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे ने हिन्दू रीति-रिवाज से ब्याह रचाया.

इस विवाह से दुल्हन के परिजन खूब प्रभावित हुए और दुल्हन के साथ आए परिजन भारतीय संस्कृति देखकर भाव विभोर दिखे.

अब इस विवाह को 2 दिलों ही नहीं, बल्कि 2 देशों के संबंधों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.