एक Kiss दे दो, जो चाहे ले लो... वायरल वीडियो से फंसा आशिक मिजाज प्रोफेसर
By Aajtak.in
27 May 2023
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से टीडी कॉलेज के एचओडी का अश्लील बातें करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
इसमें वह छात्रा से 'किस' मांग रहा है. फिर उसे अपने साथ हमबिस्तर होने का ऑफर दे रहा है. इसके बदले BeD और TET पास करवाने की बात कह रहा है.
एचओडी ने वीडियो में छात्रा से ये भी कहा कि एक बार में कुछ नहीं होगा, कर लो. सिर्फ मेरे साथ रिलेशन रखो. फिर जो चाहोगी मिलेगा?
वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पाया है. वीडियो रिकार्डिंग करके सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली छात्रा का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
छात्रा द्वारा न ही कॉलेज के प्राचार्य को कोई कंप्लेंट दी गई है और न ही पुलिस विभाग में कोई शिकायत की गई है.
इस मामले में पुलिस अधिकारी, आरोपी एचओडी और टीडी कॉलेज के प्राचार्य बातचीत करने से बच कर रहे हैं.
वहीं, कॉलेज ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल