झारखंड के सीएम आवास पर जब दो-दो हेमंत सोरेन दिखें, तो लोग चौंक गए. जी हां, सीएम हेमंत सोरेन से मिलने उनके हमशक्ल पहुंचे थे. अपने हमशक्ल को देखकर मुख्यमंत्री भी एक बार के लिए चौंक गए.
Credit:Social Media
सीएम आवास स्थित कार्यालय में एक साथ दो-दो हेमंत सोरेन दिखाई दिये. दूसरा उनका हमशक्ल था और सीएम से परिवार सहित मुलाकात करने पहुंचा था.
Credit:Social Media
हेमंत सोरेन के हमशक्ल का नाम मुन्ना लोहरा है. मुन्ना एक रंगकर्मी हैं. वह थियेटर और रंगमंच से जुड़े हैं और हुबहू हेमंत सोरेन से उनका चेहरा मिलता है.
Credit:Social Media
मुन्ना लोहरा झारखंड की राजधानी रांची से सटे हटिया के रहने वाले हैं. वह एक तो हेमंत सोरेन जैसे काफी हद तक दिखते हैं. साथ ही उन्हीं के गेटअप में भी रहते हैं.
Credit:Social Media
मुन्ना लोहरा अपने परिवार के साथ रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
Credit:Social Media
मुन्ना लोहरा ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनसे कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं.
Credit:Social Media
अपने हमशक्ल मुन्ना लोहरा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.
Credit:Social Media
उन्होंने लिखा है कि एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाक़ात. रंगमंच के सधे हुए कलाकार मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई.
Credit:Social Media