सुप्रीम कोर्ट से भी कई गुना बड़ा होगा झारखंड हाईकोर्ट, देखें तस्वीरें

By Aajtak.in

22, May 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को झारखंड के नए हाई कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी.

165 एकड़ में फैला इसका परिसर क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सभी हाईकोर्ट के परिसरों से बड़ा है.

यह कैंपस सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी कई गुना बड़ा बताया जा रहा है.

इस भव्य इमारत के निर्माण में 550 करोड़ रुपये की लागत आई है.

नए हाई कोर्ट परिसर में 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

दो बड़े हॉल में 1200 अधिवक्ताओं के बैठने की जगह बनाई गई है.

 540 चैंबर भी अधिवक्ताओं के लिए अलग से बनाए गए हैं.

मामलों की सुनवाई के लिए 25 भव्य वातानुकूलित कोर्ट रूम बनाए गए हैं.

30 हजार वर्गफीट में लाइब्रेरी बनाई गई है.  

परिसर में 2000 वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

करीब 68 एकड़ में हुए हाई कोर्ट भवन के निर्माण में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं.