Credit: Sithun Modak
झारखंड के धनबाद में एक मंदिर में अचानक धरती धंस गई और बड़ा सा गड्ढा बन गया. गड्ढे के अंदर से अचानक गैस निकलने लगा. वहां लगे मेले में अफरा-तफरी मच गई.
झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर भगतडीह स्थित नागेश्वर मंदिर के प्रांगण में तेज आवाज के साथ अचानक करीब सौ फीट का गड्ढा बन गया.
गड्ढे के अंदर से गैस का रिसाव शुरू हो गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के समय मंदिर में मेला लगा हुआ था.
मंदिर परिसर में गणेश मेला के विसर्जन की तैयारी चल रही थी. इसके लिए जेनरेटर और डीजे मंगाया गया था. अचानक बने गड्ढे में जेनरेटर और साउंड बॉक्स समा गया.
गड्ढे से तेजी से गैस का रिसाव होता देखकर लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन मौके पर पहुंची. गड्ढा को भरने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन तैयारी में जुटा हुआ है.
यह पूरा इलाका कोयला माइनिंग का क्षेत्र है. ऐसे में अचानक से आबादी वाले इलाके में इस तरह धरती का धंस जाना और बड़ा गड्ढा बन जाना खतरे की घंटी है.
प्रशासन और कोयला खनन करने वाली कंपनियां ऐसी घटनाओं पर नजर बनाए रखती है. इस घटना की भी जांच शुरू कर दी गई है.