नवरात्रि में झारखंड के रांची के जैप 1 में गोरखा जवान नेपाली परंपरा से पूजा करते हैं.
यहां देवी के प्रतिमा की नहीं बल्कि कलश की पूजा होती है.
शारदीय नवरात्र के शुरुआत के साथ ही जैप 1 के जवान बंदूकों से फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी देते हैं.
सलामी के बाद ही यहां पूजा प्रारंभ होती है.
गोरखा और नेपाली संस्कृति पुरातन समय से ही शक्ति के उपासक रहे हैं.
जवानों के मन में विश्वास है कि शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करने से वे हर जगह जवानों की रक्षा करती हैं.
इसलिए वे हर पूजा में मां दुर्गा को बलि अर्पित करते है और उनके सम्मान में गोलियां चालते हैं.
नवरात्र के षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को गोलियां चलाकर दुर्गा मां की अरधना किए जाने की ये परंपरा झारखंड आर्म्ड पुलिस यानी जैप 1में काफी पुरानी है.
Credit: Credit name