जीजा ने रात में साली पर किया काला जादू... फिर क्या हुआ उसका असर?

30 Mar 2024

By Aajtak.in

उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पुलिस आयुक्त से पति की शिकायत की.

Photos: pexels

महिला ने कहा कि मेरा पति मेरी छोटी बहन यानी साली को अपने वश में करना चाहता है.

इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया.

महिला ने शिकायत में कहा कि उसका पति रात के समय मेरी छोटी बहन पर तंत्र-मंत्र काला जादू करता है.

महिला ने कहा कि पति तंत्र क्रिया करने के बाद रात में मेरे साथ मारपीट करता है.

महिला पति की इस तंत्र क्रिया वाली हरकत से परेशान होकर अपने मायके में रहने लगी है. 

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की शादी पति के भाई से हुई है. पति मेरी बहन पर गलत नजर रखते हैं.

महिला ने कहा कि पति ने साली के साथ गलत संबंध बना लिए हैं. मैं कई बार ससुराल गई, लेकिन पति सुधर नहीं रहे.

महिला ने कहा कि उसकी शादी 2013 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उसके दो बेटे हैं. शादी के बाद 4 साल तक सब कुछ ठीक रहा. 2017 के बाद अचानक पति पर तांत्रिक विद्या का भूत सवार हो गया.