20 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटा जोशीमठ, देखें वीडियो
जोशीमठ में अचानक आज सुबह यानी 20 जनवरी को बर्फबारी देखने को मिली.
बर्फ से ढके जोशीमठ का खूबसूरत नजारा देखते बनता है.
बर्फबारी के चलते समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.
बर्फबारी का असर भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ के घरों पर भी पड़ रहा है.
जोशीमठ के पहाड़ बर्फ से ढक चुके हैं और तापमान अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है.
बर्फबारी केवल जोशीमठ में ही नहीं बल्कि औली, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी देखने को मिल रही है.